नालंदा:जिले में आगामी 3 नवंबर को विधानसभा का चुनाव होना है. जिले के सभी सात विधानसभा सीट के लिये होने वाले चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही है. इसी कड़ी में लोगो की चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित हो सके, इसके लिए स्वीप अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
जागरुकता अभियान के तहत कैंडल मार्च
इसी कड़ी में शनिवार को बिहारशरीफ में मतदाता जागरुकता अभियान के तहत कैंडल मार्च निकाला गया. बिहार शरीफ के सोगरा हाई स्कूल के मैदान से मतदाता जागरुकता के तहत कैंडल मार्च निकाला गया. जो शहर के विभिन्न मार्ग होते हुए टाउन हॉल गया. इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और शिक्षक शामिल हुए.