बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निकाला गया कैंडल मार्च, लोगों से वोट करने की अपील

नालंदा में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कैंडल मार्च निकाला गया. इसके जरिये डीएम ने लोगों से मतदान करने की अपील की.

nalanda
कैंडल मार्च

By

Published : Oct 31, 2020, 11:01 PM IST

नालंदा:जिले में आगामी 3 नवंबर को विधानसभा का चुनाव होना है. जिले के सभी सात विधानसभा सीट के लिये होने वाले चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही है. इसी कड़ी में लोगो की चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित हो सके, इसके लिए स्वीप अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

जागरुकता अभियान के तहत कैंडल मार्च
इसी कड़ी में शनिवार को बिहारशरीफ में मतदाता जागरुकता अभियान के तहत कैंडल मार्च निकाला गया. बिहार शरीफ के सोगरा हाई स्कूल के मैदान से मतदाता जागरुकता के तहत कैंडल मार्च निकाला गया. जो शहर के विभिन्न मार्ग होते हुए टाउन हॉल गया. इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और शिक्षक शामिल हुए.

कई कार्यक्रम का आयोजन
इस मौके पर डीएम योगेंद्र सिंह ने लोगों से अपील की है कि लोकतंत्र की मजबूती के लिये अधिक से अधिक लोग चुनाव में अपनी भागीदारी निभायें. तभी लोकतंत्र मजबूत होगा. उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

मतदान करने की अपील
नालंदा के पुलिस अधीक्षक नीलेश कुमार ने लोगों से कोरोना को देखते हुए दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी के साथ मतदान भी है जरूरी का नारा दिया. साथ ही लोगो से बढ़-चढ़ कर चुनाव में अपनी भागीदारी निभाने के अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details