नालंदा: जिले में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ रहा है. इस बीच कोरोना से एक व्यवसायी की मौत हो गई. नालंदा में पिछले 24 घंटे के दौरान 87 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद कुल कोरोना संक्रमितों की एक्टिव संख्या बढ़कर 421 हो गयी है.
पटना एम्स में कोरोना से व्यवसायी की मौत
एकंगरसराय के सूंढीबिगहा गांव निवासी 46 वर्षीय व्यवसायी की कोरोना से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक सप्ताह से तबीयत खराब थी. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. तबीयत में सुधार नहीं होने पर उन्हें पटना एम्स में चार दिन पहले भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.
यह भी पढ़ें:कोरोना पीड़ितों के लिए जाप ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, करें 6209213920, 9122162845, 7004091130 पर कॉल
24 घंटे में 87 लोग संक्रमित
नालंदा जिले में पिछले 24 घंटे में कुल 87 नये मामले सामने आये हैं. पावापुरी विम्स के 10 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं,गोपालबाद गांव में 6, सैनिक स्कूल सिलाव के दो छात्र कोरोना पाॅजिटिव मिले है. वहीं, बिहारशरीफ के पटेल नगर, भरावपर, पुलिस लाइन, आलमगंज, लहेरी, नेपुरा, छबिलापुर, मथुरिया मोहल्ला से कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है. हिलसा एसडीओ कार्यालय के दो कर्मी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं इसी प्रकार अन्य जगहों पर करोना संक्रमित मिले हैं.