नालंदाः बिहार में इन दिनों अपराध का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला नालंदा के सारे थाना क्षेत्र का है, जहां अपराधियों ने एक बस मालिक को ताबड़तोड़ गोली मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
पीछा करते हुए की ताबड़तोड़ फायरिंग
जिले के अलीपुर गांव के पास एक बस मालिक की हत्या कर दी गई. मृतक बस मालिक की पहचान खेतलपुरा गांव निवासी गोपाल कुमार के रूप में की गई है. बस मालिक मिशन चौक बरबीघा से बस को गैरेज में ले जा रहा था. इसी दौरान पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने गोपाल कुमार पर मोटरसाइकिल से पीछा करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिससे बस मालिक की मौके पर ही मौत हो गई.