बिहारशरीफ से कोलकाता जा रही बस पलटी, 3 दर्जन यात्री घायल - नालंदा खबर
17:11 September 06
बिहारशरीफ से कोलकाता जा रही बस दीपनगर थाना इलाके के एनएच- 20 पर पलट गई. जिसमें 36 यात्री घायल हो गए.
नालंदा:जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है. दरअसल बिहारशरीफ से कोलकाता जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई. जिसमें सवार सभी यात्री घायल हो गए हैं. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस सभी को सदर अस्पताल भेज दी है.
बिहारशरीफ से कोलकाता जा रही बस पलटी
बता दें कि यह घटना दीपनगर थाना इलाके के एनएच- 20 पर घटी है. जहां एक बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई और बस में सवार सभी यात्री बुरी तरह जख्मी हो गए. बस में करीब 3 दर्जन से ज्यादा यात्री सवार थे.
बताया जा रहा है कि स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया है. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है.