नालंदा: जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र के रामघाट बाजार के पास राष्ट्रीय उच्य पथ संख्या 30 ए दनियावां-बिहार शरीफ मुख्य मार्ग पर मंगलवार की देर शाम हाइवा और बस की टक्कर हो गयी. इस हादसे में बस पर सवार प्रवासी जख्मी हो गए. घायल सभी प्रवासी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरनौसा में भर्ती कराया गया है.
नालंदा: श्रमिकों को दानापुर से लेकर आ रही बस हाइवा से टकराई, कई घायल - नालंदा में बस और हाइवा में टक्कर
नालंदा में मंगलवार को मजदूरों को लेकर आ रही बस का एक्सीडेंट हो गया. इस घटना में कई मजदूर घायल हो गए हैं.
अन्य घायलों की नहीं हुई पहचान
घायल प्रवासियों की पहचान हरनौत थाना क्षेत्र के तारपर गांव निवासी ललन बिंद, नवादा जिला के कौआकोल थाना क्षेत्र के कौआकोल निवासी किशोरी मिस्त्री, इस्लामपुर थाना क्षेत्र के वाररसलपुर गांव निवासी छोटू शर्मा, रहूई थाना क्षेत्र के कुतुरपुर गांव निवासी फुरेसर राउत के रूप में की गई है. जबकि अन्य घायलों की पहचान नहीं हो सकी है.
दानापुर से आ रही थी बस
घटना की जनकारी मिलते ही नगरनौसा थानाध्यक्ष नीलकमल ने अपने पदाधिकारी और पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरनौसा भेजा. मिली जानकारी के अनुसार बस प्रवासियों को दानापुर रेलवे स्टेशन से लेकर बिहार शरीफ आ रही थी. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही हाइवा से रामघाट बाजार से आगे दक्षिण ग्रामीण बैंक के पास टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भयंकर थी कि हाइवा सड़क किनारे बने नाला के रेलिंग पर चढ़ गई.