नालंदा:बिहार में कोरोना के साथ-साथ अब वज्रपात ने भी कहर बरपाना शुरू कर दिया है. जिले में मौसम के अचानक मिजाज बदलने से कभी भी अचानक तेज आंधी और बारिश के साथ बिजली गिर रही है. ऐसे में बिजली गिरने के कारण बहुत सी घटनाएं हो रही हैं. बीती रात वज्रपात से सड़क किनारे खड़ी बस धू-धू कर जल गई.
ये भी पढ़े: NMCH में शुक्रवार को कोरोना से 10 लोगों ने तोड़ा दम, 23 नए संक्रमित हुए भर्ती
बिजली गिरने के कारण बस जलकर राख हो गई
घटना नालंदा जिले के बिंद अस्पताल के पास की है. लॉकडाउन के चलते अस्पताल के पास एसके ट्रैवल्स की बस खड़ी थी. अचानक रात में तेज आंधी-पानी के कारण बिजली गिरी. बिजली के बस पर गिरने की वजह से बस में आग लग गई और बस जल कर राख हो गई.
बस मालिक काे लाखों का नुकसान
वज्रपात के चलते आग लगने से बस मालिक को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा. इस घटना के बाद लोगों के बीच डर का महौल है.