बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Firing Nalanda: नालंदा में दबंगों ने तीन को मारी गोली, एक की हालत गंभीर - Bullies shot three in mutual dispute in Nalanda

नालंदा में गोलीबारी की घटना सामने आ रही है. आपसी विवाद में तीन लोगों को गोली मारकर जख्मी कर दिया है. घटना राउरी थाना क्षेत्र की घटना है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

नालंदा में आपसी विवाद में दबंगों ने तीन को मारी गोली
नालंदा में आपसी विवाद में दबंगों ने तीन को मारी गोली

By

Published : Apr 14, 2023, 10:14 PM IST

नालंदा:बिहार के नालंदासे बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां दबंगों का कहर देखने को मिला. जिसमें एक ही परिवार के 3 लोगों को दबंगों ने बेरहमी से पीट (Brutally beaten by bullies in Nalanda) दिया. जब इसका विरोध किया तो गोली मारकर जख्मी कर दिया. घायल को आनन-फानन में परिवार के लोगों ने इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

ये भी पढ़ें: Nalanda News: 'मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रही हूं, मेरा परिवार दोषी नहीं है..' नालंदा में किशोरी ने दी जान

पावापुरी विम्स रेफर :जख्मी युवक की पहचान मोहन प्रसाद पिता प्रकाश राम के रूप में जबकि घायल युवक की हीरा लाल और संजीव कुमार के रूप में की गई है. गोली से जख्मी युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर पावापुरी विम्स रेफर कर दिया गया है. अन्य घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई.

पुलिस हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ:घटना की सूचना मिलने के बाद सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों के हालात को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद से जुड़ा हुआ है. फिलहाल स्थिति सामान्य बनी हुई है. कुछ लोगों को इस संबंध में हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

"प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद से जुड़ा हुआ है. फिलहाल स्थिति सामान्य बनी हुई है. कुछ लोगों को इस संबंध में हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. तीन लोगों को को गोली लगी है."-डॉ. शिब्ली नोमानी, सदर डीएसपी, नालंदा

लाठी डंडे से कर दिया हमला:घटना के संबंध में पीड़ित परिवार ने बताया कि आए दिन आरोपी युवक घर के पास आकर गाली गलौज करता है. इसको लेकर घर के लोगों ने समझाने की कोशिश की लाठी डंडे से हमला कर दिया. मारपीट का विरोध किया तो दबंगों ने फायरिंग कर दी. गोली बड़े भाई को लगी है.

"गाली गलौज करने से मना किया तो लाठी डंडे से हमला कर दिया और गोली चला दी. गोली बड़े भाई को लगी है. बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया है. गोलीबारी में तीन लोग घायल हैं."- पीड़ित परिवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details