बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nalanda Crime News: जमीन विवाद में बड़े भाई ने छोटे को मारी गोली, दोनों हुए पटना रेफर - Sonchari Village

नालंदा के सोनचरी गांव में जमीन विवाद में भाई ने छोटे भाई को गोली मार दी. इस घटना के बाद लोगों ने आरोपी भाई को पकड़ कर हथियार छीनते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिसमें बड़ा भाई भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Brother shot in land dispute in Nalanda
Brother shot in land dispute in Nalanda

By

Published : Jul 23, 2021, 4:48 PM IST

नालंदा:बिहार के नालंदा (Nalanda Crime) जिले में जमीन विवाद (Land Dispute) में बड़े भाई ने छोटे भाई को गोली मार (Brother shot) दी. घटना परबलपुर थाना (Parbalpur Police Station) इलाके के सोनचरी गांव (Sonchari Village) की है. इस घटना के बाद लोगों ने आरोप भाई को पड़कर जमकर पिटाई कर दी. जिसमें वे भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से दोनों को प्राथमिक इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें -डबल मर्डर से दहला बेगूसराय, एक को मारी गोली तो दूसरे पर फेंका बम

घायल की पहचान युवक अनिल सिंह का पुत्र निकेश कुमार के रूप में हुई है. वहीं, आरोपी की पहचना मुकेश कुमार के रूप में किया गया है. घटना के संबंध में घायल की मां श्यामझूला देवी ने बताया कि निकेश खेत देखने जा रहा था. इसी बीच पूर्व से घात लगाए उनका बड़ा पुत्र मुकेश रास्ते में पकड़कर सीने में गोली मार दिया. गोली की आवाज सुनकर आस पास के लोग इकट्ठा हो गए और मुकेश को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी. साथ ही लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी.

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही परबलपुर थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार ने परिजन से घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि दो भाइयों के बीच जमीन विवाद को गोलीबारी की घटना घटी है. छोटा भाई गोली मारने का आरोप बड़े भाई पर लगा रहा है. मामले की छानबीन की जा रही है. अभी तक मामले में आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी. दोनों को इलाज के पटना रेफर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details