नालंदा :खुदागंज थाना अंतर्गत धोवडीहा गांव में एक भाई ने अपने ही भाई कीआपसी विवाद में पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना के सम्बन्ध में परिजनों ने बताया कि घर की औरतों के बीच झगड़ा हो रहा था. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों भाई आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई.
ये भी पढ़ेंः5 मिनट पहले निकली थी पुलिस गाड़ी, 30 सेकेंड में ज्वेलरी शॉप से अपराधियों ने लूट लिए 20 लाख का सोना
सिर पर गहरी चोट के कारण हुई मौत
मारपीट के बीच में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई पर लकड़ी के किसी सामान से सिर पर वार कर दिया. सिर पर गहरी चोट के कारण युवक की मौत हो गई. मृतक लखन चौधरी का 30 वर्षीय पुत्र श्रवण चौधरी है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की तफ्तीश में जुट गई है. जल्द ही आरोपी पकड़ा जाएगा.