बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहारशरीफ की लाइफलाइन कही जाने वाली सड़क पर बने पुल ध्वस्त होने के कगार पर - panchane river

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह काफी व्यस्त मार्ग है. इस पुल से होकर भाड़ी वाहन भी गुजरती है. मगर इसकी स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है. फिर भी जिला प्रशासन और नगर निगम चैन की नींद सो रहा है.

जर्जर पूल हो सकता है ध्वस्त

By

Published : Jun 10, 2019, 12:29 PM IST

नालंदा:शहर की लाइफलाइन कही जाने वाली बिहारशरीफ से सोहसराय मार्ग पर किसान सिनेमा के नजदीक बना पुल ध्वस्त होने के कगार पर पहुंच चुका है. ब्रिटिश काल के समय से बना यह पुल पूरी तरह जर्जर हो चुका है. हालांकि पुल निर्माण के लिए विभागीय स्तर पर टेंडर भी निकाला जा चुका है. लेकिन कार्य प्रारंभ नहीं होने से स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है.

बिहारशरीफ से सोहसराय मार्ग पर बने पुल ध्वस्त होने के कगार पर है

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह काफी व्यस्त मार्ग है. इस पुल से होकर भाड़ी वाहन भी गुजरती है. मगर इसकी स्थिति काफी जर्जर हो गयी है. फिर भी जिला प्रशासन और नगर निगम चैन की नींद सो रहा है. विभाग से जुड़े अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद ही नये पुल निर्माण का कार्य शुरू हो पाएगा. लोगों ने बताया कि करीब 1 वर्ष पूर्व से ही पुल निर्माण कराने की बात कही जा रही है. इसके लिए डायवर्सन भी बनाये गये हैं. इसके बावजूद भी अब तक पुल निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है. बरसात का मौसम शुरू होने वाला है. स्थानीय लोगों ने आशंका व्यक्त की है कि अगर पंचाने नदी में बरसात के कारण बाढ़ आई तो यह पुल ध्वस्त हो सकता है.

जिलाधिकारी ने दिशा आश्वासन

वहीं, इस मामले परजिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि विभागीय स्तर पर बैठक की गई है. शीघ्र ही इस दिशा में कार्य प्रारंभ किया जाएगा. इसके लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया जा चुका है और समय पर इस काम को पूरा कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details