नालंदा:छपरा में पुलिस पर अपराधियों के ताबड़तोड़ फायरिंग में पुलिसकर्मी की मौत का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि दूसरा मामला नालंदा में सामने आया है. बीती रात दीपनगर थाना क्षेत्र के तुंगी गांव में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने जमकर रोड़ेबाजी की. इस हमले में दारोगा समेत एक होमगार्ड बुरी तरह से जख्मी हो गया. दोनों को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा गया है.
नालंदा: छापेमारी करने गई पुलिस पर रोड़ेबाजी, दारोगा समेत होमगार्ड जवान घायल
आरोपी को पकड़कर पुलिस जब थाना ले जा रही थी तभी पीछे से उसके समर्थकों ने पुलिस टीम पर ईंट से हमला कर दिया. वहीं हमले के बाद आरोपी अजय सिंह मौके पर से फरार हो गया.
क्या है मामला?
घटना के संबंध में बताया गया है कि पुलिस गांव में एक आरोपी अजय सिंह को गिरफ्तार करने गई थी. अजय सिंह पर मार-पीट का आरोप था. आरोपी को पकड़कर पुलिस जब थाना ले जा रही थी. इस दौरान उसके समर्थकों ने पुलिस टीम पर ईंट से हमला कर दिया. इस हमले में दारोगा राकेश कुमार एसआई और होमगार्ड सत्येंद्र प्रसाद को गंभीर चोट आई है.
आरोपी मौके से फरार
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक नीलेश कुमार और एसडीपीओ इमरान परवेज अस्पताल पहुंचकर घायल पुलिसकर्मी का हालचाल जाना. वहीं हमले के बाद आरोपी अजय सिंह मौके पर से फरार हो गया. पुलिस छापेमारी कर उसकी तलाश में जुट गई है.