बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: दिव्यांग से पैसा छीनकर भाग रहा युवक चढ़ा भीड़ के हत्थे, पुलिस ने बचाई जान - विकलांग व्यक्ति से पैसा छीना

स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से एक दिव्यांग व्यक्ति पांच हजार रुपया निकाल कर घर जा रहा था. तभी बैंक के बाहर पूर्व से घात लगाए युवक विकलांग व्यक्ति से पैसा छीन कर भागने लगा.

पुलिस की गिरफ्त में चोर

By

Published : Sep 3, 2019, 2:57 PM IST

नालंदा:जिले में एक बार फिर मॉब लिंचिंग की घटना होते-होते बच गई. जिले के एकंगरसराय थाना क्षेत्र इलाके के निश्चलगंज में पैसे छीन कर भाग रहे युवक को ग्रामीणों ने धर दबोचा. युवक को पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी.


दिव्यांग व्यक्ति से पैसा छीन कर भाग रहा था युवक
दरअसल, पूरा मामला एकंगरसराय थाना के निश्चलगंज बाजार का है जहां स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से एक दिव्यांग व्यक्ति पांच हजार रुपया निकाल कर घर जा रहा था. तभी बैंक के बाहर पूर्व से घात लगाए युवक दिव्यांग व्यक्ति से पैसा छीन कर भागने लगा. शोर मचाने पर आस पास के लोगों ने छिनतई कर भाग रहे युवक को धर दबोचा और उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी.

पुलिस अधिकारी का बयान


जांच में जुटी पुलिस
जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से छुड़ाकर अपने साथ थाना ले गयी. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि स्टेट बैंक में एक चोर को पकड़ा गया है. जिसके बाद मौके पर पहुंच कर उन्होंने युवक को अपने हिरासत में ले लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details