नालंदा: अंतिम चरण के चुनाव को देखते हुए नालंदा में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिले से लगते जहानाबाद, पटना, गया, शेखपुरा जिले के सीमा को सील कर दिया गया है. जिले के कुल 39 पॉइंट है जो बॉर्डर से जुड़ती है. उन सभी पॉइंट पर सीमा को सील किया गया ताकि चुनाव के दिन किसी भी तरह की कोई गलत गतिविधि नहीं हो सके. चुनाव के दिन किसी प्रकार का उपद्रव ना हो इसके लिए भी प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है.
सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध
सुरक्षा को देखते हुए बड़ी संख्या में पारा मिलिट्री फोर्सेज को भी तैनात किया गया है. इसके अलावा जिला पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं. साथ ही जिला प्रशासन द्वारा चुनाव के दौरान उपद्रव करने वाले लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई है. मतदान को लेकर मतदान कर्मियों को रवाना कर दिया गया है. सभी मतदान कर्मियों को जिले के सोगरा स्कूल के मैदान, नालंदा कॉलेज, श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से रवाना किया गया.