बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में आपसी विवाद में कुख्यात अपराधी ने की बमबारी, थानाध्यक्ष समेत 3 घायल - bombbari

अपराधी मुन्ना महतो ने आपसी विवाद को लेकर दुकानदारों के ऊपर तलवार और बम से हमला किया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस पर भी अपराधी ने बम से हमला किया. जिसमें पुलिस वाले भी घायल हो गए.

गांव में कैंप करती पुलिस

By

Published : May 31, 2019, 12:41 PM IST

नालंदाः जिले के गोखुलपुर इलाके में एक कुख्यात अपराधी ने आपसी विवाद को लेकर बमबारी की घटना को अंजाम दिया है. बमबारी का यह सिलसिला करीब दो घंटे तक चलता रहा. मौके पर पहुंची पुलिस पर भी बम बरसाए गए. घटना में 2 दुकानदार और एक थानाध्यक्ष जख्मी हो गए. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. फिलहाल पुलिस इलाके में कैंप कर रही है.

दो घंटे तक की बमबारी
घटना के संबंध में दुकान संचालक बलराज कुमार ने बताया कि कुख्यात अपराधी मुन्ना महतो पूर्व से ही अपराधिक प्रवृत्ति का है. अपने ही बच्चे के अपहरण मामले में वह जेल भी जा चुका है. मुन्ना महतो ने आज अपनी हदें पार कर दी और आपसी विवाद को लेकर दुकानदारों के ऊपर तलवार से हमला किया. फिर उन पर बमबारी शुरू कर दी. सूचना मिलने पर पहुंचे प्रशासन पर भी मुन्ना महतो ने बमबारी की. करीब दो घंटे तक उसने बमबारी की. जवाबी कार्रवाई में ग्रामीणों ने भी जमकर पथराव किया.

मामले की जानकारी देते ग्रामीण और पुलिस

पुलिस को चकमा देकर अपराधी फरार
बाद में एसपी निलेश कुमार समेत कई थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे गांव में छापेमारी शुरू की. काफी देर तक कुख्यात अपराधी मुन्ना महतो और प्रशासन के बीच आंख मिचौली का खेल चलता रहा. लेकिन मुन्ना महतो रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकला. वहीं, इस संबंध में सदर एसडीपीओ इमरान परवेज ने बताया कि महतो शुरू से ही अपराधिक छवि का रहा है और जेल से छूट कर बाहर आया है.

अपराधी के चंगुल से छुड़ाए गए बच्चे

अपराधी के चुंगल से छुड़ाए गए 5 बच्चे
छापेमारी के दौरान प्रशासन ने घर के अंदर बंद मुन्ना महतो के चुंगल से पांच बच्चों को भी रेस्क्यू कर बाहर निकाला. भागने के क्रम में पुलिस से बचने के लिए मुन्ना ने इन बच्चों को बंधक बना लिया था. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल देखा जा रहा है. एहतियात के तौर पर भारी संख्या में पुलिस बल बोधनगर में कैंप कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details