बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में कुंए से नाबालिग लड़की की लाश बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका - नालंदा में कुंए से नाबालिग लड़की की लाश बरामद

बिहार में महिलाओं के खिलाफ आपराधिक मामलों में लगातार तेजी देखी जा रही है. ताजा मामला नालंदा जिले का है. जहां एक नाबालिग लड़की की लाश मिली है. परिजनों ने हत्या (Body of minor girl recovered) की आशंका जाहिर की है. पढ़ें पूरी खबर...

नालंदा में नाबालिग लड़की का कुंए से शव बरामद
नालंदा में नाबालिग लड़की का कुंए से शव बरामद

By

Published : Dec 31, 2022, 11:54 AM IST

Updated : Dec 31, 2022, 1:21 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में एक नाबालिग लड़की का संदेहास्पद स्थिति में शव बरामद हुआ है. शव को गांव के ही एक कुंए से बरामद (Body of minor girl recovered from well in Nalanda) किया गया है. ग्रामीणों को संदेह है कि लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी है. मामला राजगीर थाना क्षेत्र का है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गई है.

ये भी पढ़ें-बांका: घर से लापता नाबालिग की संदेहास्पद हालत में मौत, पेड़ में फंदे से लटका मिला शव

नाबालिग का शव कुंए से बरामद:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की का शव जहां से बरामद हुआ है, वह जंगली इलाका है. जहां कोई भी किसी काम से नहीं जाता है. ग्रामीणों को आशंका है कि अपराधियों ने लड़की के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी और फिर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से हादसे का रूप देने की कोशिश की गई है. वहीं इस घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही है.

जांच में जुटी पुलिस:नाबालिग की संदेहास्पद स्थिति में शव बरामद होने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है. हत्या किस वजह से हुई है. परिवार के लोग इस बारे में कुध भी बताने को तैयार नहीं है. ग्रामीणों के मुताबिक पुलिस भी इस मामले को लेकर पीडित परिवार पर दवाब बना रही है, ताकि मामले पर पर्दा डाला जा सके. वहीं राजगीर थानाध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने इस घटना को हादसा करार दिया है.

"मेरी बच्ची के साथ गलत काम किया गया है. फिर उसकी हत्या कर दी गई है. पुलिस इसकी जांच करे और आरोपी को गिरफ्तार कर सजा दें"-मृतक नाबालिग के परिजन

"नाबालिग की संदेहास्पद स्थिति में शव बरामद होने मिलने की सूचना मिली है. प्रथम दृष्टया यह हादसा लग रहा है. हालांकि परिजन दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है".- मुश्ताक अहमद, राजगीर थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें-नालंदाः दो दिनों से गायब लड़की का शव बरामद, अपराधियों ने गोली मारकर फेंका

Last Updated : Dec 31, 2022, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details