नालंदा: जिले में दो लोगों की हत्या का मामला सामने आया है. दोनों युवक 13 जून से ही लापता थे. ग्रामीणों ने गुरुवार की दोपहर दोनों यूवकों का शव पावर ग्रिड के पीछे एक गड्ढे में देखा. इसकी सूचना उसके परिजनों को दी.
नालंदा के राजगीर में दो युवकों का शव बरामद, जमीन दलाली में हत्या की आशंका - Rajgir of Nalanda
नालंदा में दो युवकों का शव मिला है. इससे इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
![नालंदा के राजगीर में दो युवकों का शव बरामद, जमीन दलाली में हत्या की आशंका परिजन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7680849-421-7680849-1592553345299.jpg)
सूचना मिलते ही राजगीर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को बरामद किया. घटना के संबंध में मृतक गैंडा के परिजनों ने बताया कि बीते 13 तारीख की रात 10 बजे किसी ने गैंडा के मोबाइल पर फोन किया. जिसके बाद वो रात्री में ही एक व्यक्ति को होटल के पास छोड़ने को कहा. इसके बाद से ही गायब था. गैंडा यादव को सिर में जबकी सत्येन्द्र यादव को सीने में गोली लगी है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, दोनों के शव को राजगीर नगर पंचायत के कचड़ा ढोने वाली गाड़ी से सदर अस्पताल लाया गया, जो प्रशासन की लापरवाही है. दोनों युवक जमीन ब्रोकर के काम करते थे. परिजनों ने इस घटना के पीछे जमीन ब्रोकरी में लेनदेन का विवाद बताया है.