बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: BJP ने CAA और NRC के समर्थन में चलाया जनसंपर्क और हस्ताक्षर अभियान - भैसासुर चौराहे

भाजपा नेताओं ने कहा कि लोगों के बीच जाने से ये स्पष्ट हो रहा है कि देश की आम जनता सीएए का समर्थन कर रही है. केवल विपक्षी पार्टियां झूठ का ढोल पीट रही है. लोगों को दिग्भ्रमित करने का काम कर रही है.

nalanda
जनसंपर्क एवं हस्ताक्षर अभियान

By

Published : Jan 8, 2020, 9:59 AM IST

नालंदा: जिले में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर राजनीति जारी है. एक ओर जहां विपक्ष की ओर से लगातार आंदोलन किया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से जनसंपर्क एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें जनसंपर्क के माध्यम से लोगों का हस्ताक्षर लिया जा रहा है. साथ ही इस कानून को लेकर लोगों का समर्थन प्राप्त किया जा रहा है. इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने अपने हस्ताक्षर किए.

भाजपा नेताओं ने चलाया अभियान
भारतीय जनता पार्टी के महानगर इकाई ने भैसासुर चौराहे पर नागरिकता संशोधन कानून की जानकारी के लिए जनसंपर्क और हस्ताक्षर अभियान चलाया है. इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने कहा कि ये अभियान शहर के प्रत्येक मोहल्ला में चलाया जा रहा है. जिसमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. साथ ही सीएए के समर्थन में मिस्ड कॉल कर हस्ताक्षर कर रहे हैं.

भाजपा नेताओं ने CAA और NRC के बारे में दी जानकारी

'विपक्षी पार्टियां झूठ का ढोल पीट रही'
भाजपा नेताओं ने कहा कि लोगों के बीच जाने से ये स्पष्ट हो रहा है कि देश की आम जनता सीएए का समर्थन कर रही है. केवल विपक्षी पार्टियां झूठ का ढोल पीट रही है. लोगों को दिग्भ्रमित करने का काम कर रही है, लेकिन उनकी गंदी राजनीति का पर्दाफाश करने में सभी भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को इस कानून की सच्चाई बता रहे हैं.

भाजपा नेताओं ने जनसंपर्क एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया

'जनता कर रही एनआरसी का समर्थन'
भाजपा नेताओं ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग इस कानून का समर्थन कर रहे हैं. लोगों को इस कानून के बारे में जानकारी देने का काम किया जा रहा है. उनको बताया जा रहा है कि यह कानून देश की जनता का किसी प्रकार का कोई हक नहीं छीनेगा. इस कानून से किसी वर्ग को डरने की जरूरत नहीं है. इस कानून का उद्देश्य पड़ोसी देश में रहने वाले अल्पसंख्यकों जिनके साथ भेदभाव हो रहा है, उन्हें सहायता पहुंचाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details