बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में BJP का प्रदर्शन, CM नीतीश कुमार पर लगाया विश्वासघात का आरोप

बिहार में नई सरकार बनने के साथ ही बीजेपी एक्शन में आ गई है. महागठबंधन की नई सरकार के खिलाफ पार्टी ने नालंदा में सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ प्रदर्शन किया और उन पर विश्वासघात का आरोप लगाया.

नालंदा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ़ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया और सरकार को खूब कोसा.
नालंदा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ़ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया और सरकार को खूब कोसा.

By

Published : Aug 13, 2022, 12:04 PM IST

नालंदा: बिहार की सत्ता की कुर्सी से बेदखल होने के बाद भाजपाइयों में खासी नाराजगी देखी जा रही है. नए गठबंधन के खिलाफ जगह-जगह पर प्रदर्शन कर रही है. बिहार शरीफ सदर अस्पताल चौक (Bihar Sharif Sadar Hospital Chowk) के पास कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना दिया. धरना कार्यक्रम में दौरान भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल (BJP State spokesperson Prem Ranjan Patel) ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने जनता के साथ विश्वासघात किया है.

यह भी पढ़ें:BJP सांसद बोले, नरेन्द्र मोदी के रहते नीतीश कुमार का पीएम बनने का सपना पूरा नहीं होगा

नीतीश कुमार पर भड़े बीजेपी नेता:बिहार के सत्ता की कुर्सी से बेदखल होने के बाद भाजपाइयों में खासी नाराजगी देखी जा रही है. नए गठबंधन को पार्टी जनता से विश्वासघात बता जनता को गोलबंद करने में जुट गई है. इसी कड़ी में आज बिहार शरीफ़ सदर अस्पताल चौक के पास शुक्रवार को पार्टी ने जनादेश से विश्वासघात के विरोध में धरना दिया. पार्टी नेताओं ने कहा कि बिहार के सार्वभौमिक विकास के लिए बने एनडीए गठबंधन को तोड़कर नीतीश कुमार ने बिहार के 12 करोड़ लोगों को फिर से धोखा दिया है. हमें इस बात का कष्ट है कि सुशासन के संकल्पों पर आधारित हमारे मॉडल को नीतीश कुमार की राजनीतिक महत्वाकांक्षा और झूठे आकार की बलि बनना पड़ा है.

दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए:इस दौरान धरना पर बैठे पार्टी के जिलाध्यक्ष राम सागर सिंह, डॉ. सुनील कुमार सदर विधायक और प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल सहित बीजेपी के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने वर्ष 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री तथा एनडीए को मिले जनादेश का न सिर्फ अपमान किया है बल्कि जनता के साथ विश्वासघात भी किया है. उन्होंने अपनी राजनीतिक रणनीति के लिए शुरू से ही विश्वासघात का सहारा लिया है

"बिहार के सार्वभौमिक विकास के लिए बने जन्नोमुखी एनडीए गठबंधन को तोड़कर नीतीश कुमार ने बिहार के 12 करोड़ लोगों को फिर से धोखा दिया है. हमें इस बात का कष्ट है कि सुशासन के संकल्पों पर आधारित हमारे मॉडल को नीतीश कुमार की राजनीतिक महत्वाकांक्षा और झूठे आकार की बलि बनना पड़ा है".:- प्रेम रंजन पटेल, प्रदेश प्रवक्ता

"नीतीश कुमार ने वर्ष 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री तथा एनडीए को मिले जनादेश का न सिर्फ अपमान किया है बल्कि जनता के साथ विश्वासघात भी किया है. उन्होंने अपनी राजनीतिक रणनीति के लिए शुरू से ही विश्वासघात का सहारा लिया है" :- डॉ. सुनील कुमार, सदर विधायक, बिहार शरीफ, नालंदा

ये भी पढ़ें-बिहार से सोनिया गांधी को लिखा पत्र- मैं अकेला 'यादव विधायक' हूं.. मुझे मंत्री बनवा दीजिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details