पटना:बिहार के नालंदा में बदमाशों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के रिश्तेदार को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल की पहचान गोली निवासी राजनंदन प्रसाद के 32 वर्षीय पुत्र प्रेमजीत कुमार उर्फ पिंटू सिंह के रूप में की गई है. फिलहाल घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोलीबारी की घटना के बाद बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला है.
ये भी पढ़ें- Nalanda News: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के रिश्तेदार को मारी गोली, आपसी विवाद में दिया वारदात को अंजाम
सम्राट चौधरी का CM नीतीश पर हमला:बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'बिहार में गुंडाराज स्थापित कर चैन की बंसी बजा रही हैं चाचा भतीजे की सरकार. पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री आरसीपी सिंह के रिश्तेदार पिंटू कुमार पर अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं. बिहार की जनता खौफ के साए में जी रही है और बिहारवासी गुंडाराज की भेंट चढ़ते जा रहे हैं. नीतीश बाबू के राज में बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है.'
पीएमसीएच में चल रहा घायल पिंटू का इलाजःआपसी विवाद में गोलीबारी की घटना को अंजम देने की बात सामने आयी है. घायल पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. वहीं, फायरिंग करने का आरोपी सिलाव उत्तरी जिला परिषद सदस्य के देवर और पति पर लगाया गया है. फिलहाल घायल पिंटू कुमार को बेहतर इलाज के लिए पीएससीएच रेफर कर दिया गया है, जहां उनका उनका इलाज जारी है.
आपसी विवाद में मारी गोली:वहीं घायल पिंटू कुमार ने सदर अस्पताल में बताया कि आरोपी सल्लन महतो और उसके सहयोगी अक्सर उसे आरसीपी सिंह के प्रोग्राम जाने से रोकते थे, हालांकि उसने कई बार उन्हें बताया कि वो आरसीपी सिंह परिवार के सदस्य हैं, तब भी वह नहीं माने. वहीं, मामले की जांच में जुटे एसपी ने बताया कि आपसी विवाद में एक शख्स को गोली मारी गई है, जांच की जा रही है.
"सल्लन महतो और उसके सहयोगी अक्सर मुझे आरसीपी सिंह के प्रोग्राम जाने से मना करते थे, मैने उन्हें कई बार बताया कि वो आरसीपी सिंह परिवार के सदस्य हैं, फिर भी वो नहीं माने"- पिंटू सिंह, घायल
''सिलाव थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में गोली मारी गई है. पिंटू सिंह जख्मी हैं. गोली मारे जाने की सूचना मिलने पर नालंदा की पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी है.''- अशोक मिश्रा, एसपी नालंदा