नालंदाः बिहार के नालंदा पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री व बीजेपी नेताआरसीपी सिंह ने सीएम नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर चुटकी लेते हुए उनकी तुलना लोमड़ी से कर दी और कहा कि लोमड़ी को जब अंगूर नहीं मिला तो अंगूर खट्टे हैं. वहीं बीजेपी नेता आरसीपी सिंह ने ये भी कहा कि 2024 के पूर्व जदयू का राजद में विलय हो जाएगा और विलय नहीं होने पर जेडीयू लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाएगी. उन्होंने हम पार्टी के महागठबंधन से अलग होने पर कहा कि अगर वो अलग नहीं होते तो उस पार्टी का अस्तित्व हीं नहीं बचता.
ये भी पढ़ेंःBihar Politics: इस्तीफा के बाद संतोष सुमन का आगे का प्लान, बोले- 'तीसरा किनारा बनेगा'
नीतीश को प्रधानमंत्री बनने की चिंता: आरसीपी सिंह ने कहा कि 2020 के बाद कई लोगों को जदयू में मर्ज किया गया. लोजपा के एक विधायक और बसपा के कई विधायक को मिला लिया गया. यही खतरा संतोष मांझी को भी लगा इसलिए वे अलग हो गए. अगर किसी छोटी पार्टी का मान सम्मान नहीं रहेगा, तो कोई भी पार्टी या गठबंधन में नहीं रहेगा. अगर संतोष मांझी अलग नहीं होते तो उनकी पार्टी का अस्तित्व हीं नहीं बचता. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में जो चुनौती और समस्याएं हैं, उसे दूर करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. नीतीश कुमार को सिर्फ प्रधानमंत्री बनने की चिंता है.
"2014 के चुनाव में नालंदा, पूर्णिया में जीत भी गए थे, लेकिन 2024 में सूपड़ा साफ हो जाएगा. जदयू का वोट बैंक बचा कहां है, जो वोट बैंक है वो राजद का है. राजद को यह पता है कि जदयू की ताकत मजबूत होगी तो राजद को नुकसान होगा. यही वजह है कि चुनाव में राजद के वोट बैंक वाले नीतीश कुमार को वोट नहीं देंगे"-आरसीपी सिंह, भाजपा नेता