बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'दिमागी संतुलन खो गया है, सैकड़ों वर्षों में गांधी जैसा कोई पैदा नहीं हो सकता'.. मुकेश सहनी के बयान पर BJP - Nand Kishore Yadav In Nalanda

बिहार में सीएम नीतीश कुमार का पोस्टर लगने के बाद से सियासत तेज हो गई है. भाजपा लगातार इसको लेकर निशाना साध रही है. भाजपा नेता नंद किशोर यादव ने मुकेश सहनी के बयान पर कहा कि उनका दिमागी संतुलन खो गया है. पढ़ें पूरी खबर...

भाजपा नेता नंद किशोर यादव
भाजपा नेता नंद किशोर यादव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 17, 2023, 5:20 PM IST

भाजपा नेता नंद किशोर यादव

नालंदा :बिहार में सीएम नीतीश कुमार का पोस्टर पर सियासत तेज है. नालंदा से भाजपा नेता नंद किशोर यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने मुकेश सहनी के दिए बयान पर कहा कि मुकेश सहनी दिमागी दिवालियापन के प्रतीक हैं. कहा कि महात्मा गांधी जैसा सैकड़ों साल में कोई पैदा नहीं हो सकता है. नंद किशोर यादव नालंदा में भाजपा की बैठक में शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ेंःBihar Poster Politics: 'सीएम नीतीश कुमार देश के दूसरे गांधी', पटना की सड़कों पर JDU ने लगाया पोस्टर

"महात्मा गांधी के साथ किसी का तुलना करना उनकी दिमागी दिवालियापन का प्रतीक है, क्योंकि गांधी-गांधी थे. सौकड़ों साल तक गांधी के बराबर कोई पैदा नहीं हो सकता है."-नंद किशोर यादव, भाजपा नेता

क्या बोले मुकेश सहनीः बता दें कि सोमवार को पटना में जदयू नेता ने एक पोस्टर लगाया है, जिसमें सीएम नीतीश कुमार को देश का दूसरा गांधी बताया गया है. इस पोस्टर को लेकर मुकेश सहनी ने समर्थन किया. उन्होंने कहा कि देश का कोई अगर नीतीश कुमार जी को देश का दूसरा गांधी मान रहा है तो इसमें हर्ज क्या है? महात्मा गांधी की राह पर चलने वाला हर कोई गांधी बन सकता है. मुकेश सहने के इसी बयान पर भाजपा नेता ने पलटवार किया है.

चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपीः आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियां अपनी तैयारी में जुट गई है. बीजेपी नेता व पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव नालंदा पहुंचे. उनका पार्टी कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह भी थे. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल में जो उपलब्धियां उन्होंने देश वासियों को दिया है. उसमें कुछ कमी रह गई हो, उसे आने वाले कार्यकाल में जनता मौका देती है तो पूरा कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details