बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: वीणा देवी फिर बनी महापौर, अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग में हासिल की जीत

जिला प्रशासन ने अविश्वास प्रस्ताव के बाद वोटिंग कराया. इस वोटिंग में 46 वार्ड पार्षदों में 30 ने भाग लिया. 28 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ और 2 ने पक्ष में वोट किया.

नालंदा

By

Published : Jul 22, 2019, 8:38 PM IST

नालंदा: नगर निगम में महापौर की कुर्सी को लेकर चल रहा सियासी उठापटक खत्म हो गया. महापौर वीणा देवी के विरोध में वार्ड पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था. अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग में वीणा देवी ने फिर से महापौर पद के लिए जीत दर्ज की है.

बिहारशरीफ नगर निगम में वार्ड पार्षदों ने महापौर वीणा देवी के विरोध में अविश्वास प्रस्ताव लाया था. इससे उनकी कुर्सी खतरे में पड़ गई थी. जिला प्रशासन ने अविश्वास प्रस्ताव के बाद वोटिंग कराया. इस वोटिंग में 46 वार्ड पार्षदों में 30 ने भाग लिया. 28 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ और 2 ने पक्ष में वोट किया.

अपर समहर्ता और वार्ड पार्षद का बयान

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
वोटिंग के बाद फिर से वीणा देवी को महापौर के लिए चुन लिया गया. उनकी जीत के बाद समर्थक भी काफी खुश थे. प्रशासन ने इसके लिए पुलिस बल मुहैया करवाया था. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details