बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मत मारिए भैया.. कहता रहा युवक, बाइक चोरी करते धराया तो.. लोगों ने जमकर की धुनाई - etv news

बिहार के नालंदा में बाइक चोर को रंगे हाथों पकड़कर पहले तो लोगों ने जमकर उसकी पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. चोर की पिटाई का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Nalanda Viral Video) हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

Bike Thief Beaten By People In Nalanda
Bike Thief Beaten By People In Nalanda

By

Published : Jul 2, 2022, 5:06 PM IST

नालंदा:जिले (Crime In Nalanda) के हिलसा थाना क्षेत्र बाजार के स्टेशन रोड पर एक शख्स अपनी बाइक खड़ी कर मछली की खरीदारी कर रहा था. मछली खरीदने के बाद जैसे ही वह पलटा उसकी बाइक गायब थी. दरअसल एक बाइक चोर बाइक लेकर फरार हो चुका था. लेकिन चोर की किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया और लोगों ने उसे मछली मंडी के पास ही धर दबोचा. उसके बाद तो बाइक चोर (Bike theft in Nalanda) को भीड़ का कोपभाजन बनना पड़ा.

पढ़ें-VIDEO: गोली चलते ही दूर खड़ी महिलाएं भागी, कुत्ता भागा, जिसको लगा वह ऐसे कराहकर हुआ बेहोश

बाइक चोर की पिटाई: स्टेशन रोड के ही टुनटुन मालाकार के अपाची बाइक की चोरी कर युवक भाग रहा था. उसे लोगों ने पकड़ लिया और जमकर लात घूंसों से उसकी पिटाई ( Bike Thief Beaten By People In Nalanda) कर दी. बाइक चोर की पिटाई का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. चोर को जमकर कुटने के बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

बाइक चोर गिरोह सक्रिय:नालंदा में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं. इसे रोकने के लिए पुलिस भी काफी सक्रिय है और लगातार चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. बावजूद इसके बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग रहा है. दीपनगर थाना (Deepnagar police station) क्षेत्र के कराई गांव से पुलिस ने 23 मार्च को बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details