नालन्दा:जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के वेलदरिया गांव के नजदीक एनएच-31 पर बाइक सवार ने सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को ठोकर मार दी. घटना के दौरान बाइक सवार और बुजुर्ग दोनों बुरी तरह घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया.
नालन्दा: रफ्तार ने ली 2 की जान, बाइक सवार सहित बुजुर्ग की हुई मौत - बिहारशरीफ
बाइक सवार युवक एकलव्य कुमार अपने दोस्तों के साथ नवादा से बिहारशरीफ जा रहा था. इसी बीच एकलव्य ने सड़क पार कर रहे वृद्ध को ठोकर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार और बुजुर्ग दोनों बुरी तरह घायल हो गए. इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.
तेज गति से चला रहा था बाइक
बताया जाता है कि बाइक सवार युवक एकलव्य अपने दोस्तों के साथ नवादा से बिहारशरीफ जा रहा था. सभी दोस्त अलग-अलग बाइक पर सवार होकर तेज गति से जा रहे थे. इसी बीच एकलव्य ने सड़क पार कर रहे वृद्ध को ठोकर मार दी. एकलव्य गड्ढे में जा गिरा. दोनों बुरी तरह घायल हो गए.
स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच-31 को जाम कर दिया. पुलिस की मदद से जाम को हटाया गया. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बिहारशरीफ के सदर अस्पताल भेज दिया है.