बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को रौंदा, बाइक सवार की मौत, ट्रक क्षतिग्रस्त - Road accident in nalanda

नालंदा के बिंद थाना क्षेत्र के छतरबिगहा के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. जिसमें बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई.

Nalanda road accident
Nalanda road accident

By

Published : May 23, 2021, 3:14 AM IST

नालंदा (अस्थावां):जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामाला बिंद थाना क्षेत्र के बेनार-सकसोहरा मुख्य पथ का है. जहां शनिवार की देर रात्री को छतरबिगहा के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. जिसमें बाइक सवार की घटनास्थलपर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें -बेगूसराय: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, 1 की मौत एक घायल

मृतक की पहचान शेखपुरा जिला के चेबाड़ा थाना क्षेत्र के कुशेखर गांव निवासी नवीन कुमार के रूप में किया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक अपने बाइक से हिलसा बारात जा रहा था. इस दौरान छतरबिगहा के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौक पर ही मौत हो गई.

सड़क दुर्घटना में ट्रक क्षतिग्रस्त

यह भी पढ़ें -मिट्टी लदा अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा, ड्राइवर की दबकर मौत

सूचना पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. साथ मतृक के परिजनों को फोन कर घटना की सूचना दी. वहीं, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details