नालंदाः दुनिया के दो देशरूस और यूक्रेन में जंग (Russia Ukraine war) छिड़ी है. जहां यूक्रेन में रूस लगातार बमबारी कर रहा है और वहां के हालात काफी खराब हैं. इस बीच बिहार के कई छात्र जो मेडिकल की पढ़ाई करने यूक्रेन गए थे, अब तक वहां से भारत नहीं लौट सके हैं. उन्हीं में बिहारशरीफ के सोहसराय के राहुल कुमार (Biharsharif Student Stranded In Ukraine) भी हैं, जो देश लौटने के लिए परेशान हैं. राहुल की मां ने सरकार से बेटे को जल्द वापस बुलाने की मांग की है. हालांकि भारत सरकार ने हजारों छात्रों को वापस बुला लिया है, लेकिन कई छात्र अभी भी वहीं है.
ये भी पढ़ेंःबुखारेस्ट पहुंचा एअर इंडिया का विमान, यूक्रेन में फंसे लोगों को लेकर लौटेगा
बिहारशरीफ के सोहसराय थानान्तर्गत खासगंज मोहल्ले से मेडिकल की पढ़ाई करने यूक्रेन गए 21 वर्षीय छात्र राहुल कुमार रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान यूक्रेन में फंस गए हैं, जो सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. वहीं, युद्ध की खबर जैसे ही राहुल के परिजनों को मिली, तब से घर के सभी सदस्य काफी परेशान हैं. परिजनों ने भारत और बिहार सरकार से अपने बच्चे को वापस बुलाने की मांग की है.
पढ़ें :3rd Day Of Russia-Ukraine War : यूक्रेन की राजधानी पर हमला, दहल उठा कीव
राहुल कुमार के पिता बढ़ई मिस्त्री अजय शर्मा सोहसराय में लकड़ी का दुकान चलाते हैं. कड़ी मशक्कत के बाद अपने इकलौते पुत्र को अच्छी शिक्षा देते हुये मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन के खरबीया भेजा था. बीते साल 25 नवंबर को यूक्रेन के लिए वो रवाना हुआ था. राहुल का यह पहला वर्ष है, पांच वर्षों तक रह कर मेडिकल की पढ़ाई पूरी करनी है. राहुल के पिता अजय शर्मा, मॉ रिंकी देवी, बहन रानी कुमारी यूक्रेन पर किये गये हमले के बाद काफी भयभीत नजर आ रहे है. इन लोगों की बेटे राहुल से लगातार बातचीत जारी है.
ये भी पढ़ेंःयूक्रेन में रूस के हमले से कभी न भूलने वाली तबाही, देखिए युद्ध के भयावह मंजर