नालंदा: बिहार के नालंदा में बिहारशरीफ कोर्ट (Bihar Sharif Court) में शादीशुदा प्रेमी जोड़े (Nalanda Love Story) का पेंचीदा मामला पहुंचा. जिसपर कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए शादीशुदा प्रेमिका को उसके पहले प्यार से मिला दिया. लड़की जितेन्द्र से बेपनाह प्यार करती थी. एक दिन दोनों ने प्यार की खातिर घर भी छोड़ दिया था. लेकिन लड़की वालों ने परिवार की लोकलाज की खातिर उसकी दूसरी शादी निरंजन से करा दी. शादी के कुछ ही महीने हुए थे कि डॉली का आशिक जितेंद्र खुद को उसका मौसेरा भाई बताकर उसके ससुराल जा पहुंचा. 28 जुलाई की रात 2 बजे दोनों डॉली के ससुराल से फरार हो गए. ये पूरा मामला नालंदा थाना क्षेत्र के ककैला गांव का था.
ये भी पढ़ें- 2 साल प्यार किया.. शादी की बात आई तो आशिक हो गया फरार, पुलिस ने थाने में भरवाई मांग
लड़की वालों ने जबरन कराई थी दूसरी शादी: इधर ससुराल में सुबह डॉली की खोजबीन होने लगी. दोनों घर से लापता थे. पति निरंजन कुमार ने नालंदा थाने में अपनी पत्नी को बहला फुसला कर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया. इस मामले में पुलिस एक्शन में आई और पुलिस ने नागरनौसा स्थित लड़के के परिवार के यहां से लड़की को बरामद कर लिया और उसे थाने लेकर पहुंची. लड़की ने कहा कि बचपन से ही दोनों में प्यार था. बालिग होने के बाद दोनों घर से भागकर शादी भी कर चुके हैं. लेकिन, परिवार वालों ने जबरन दूसरी शादी (Forcefully Second Marriage in Nalanda) करा दी.