बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nalanda Violence Case: सवा महीने से नालंदा में लागू धारा 144 को CM नीतीश हटा नहीं पाए- सम्राट चौधरी - Leader of Opposition Vijay Sinha

रामनवमी के जुलूस के बाद भड़की हिंसा पर बिहार में सियासत गरमाई हुई है. बीजेपी इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की पूरी कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा नालंदा के बिहारशरीफ दौरे पर जाने वाले हैं. इसके साथ ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी शुरू हो गई है.

bihar violence case
bihar violence case

By

Published : May 5, 2023, 10:44 AM IST

Updated : May 5, 2023, 12:00 PM IST

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी

पटना/ नालंदा:बिहार हिंसा मामले को बीजेपी जोर-शोर से उठा रही है. 3 मई को रोहतास के सासाराम में महाधरना दिया गया और महागठबंधन सरकार पर जमकर हमला किया गया. वहीं अब बीजेपी के बड़े नेता नालंदा के बिहारशरीफ का दौरा करेंगे. सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा इस दौरान हिंसा में मारे गए गुलशन कुमार के परिवार से भी मुलाकात करेंगे.

पढ़ें- Nalanda Violence: सोमवार से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज, सोशल मीडिया पर प्रशासन की रहेगी नजर

'आज भी वहां 144 लागू है तो यह चिंता का विषय': पटना से नालंदा रवाना होने से पहले सम्राट चौधरी ने मीडिया से बात करने के दौरान कहा कि बिहार में कानून का राज नहीं है, यह चिंता का विषय है. घटना के सवा महीने बाद भी अगर वहां धारा 144 लागू रहने की चर्चा है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है. हम पूजा करने जा रहे हैं. शांति बहाल हो इसकी चिंता है. चिंता का विषय है कि बिहार में आज सुशासन स्थापित नहीं है. साथ ही सम्राट चौधरी ने बजरंग दल पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि बैन की बात कहना सिर्फ मानसिकता का दोष है. बजरंगबली को कौन बैन कर सकता है? रावण प्रयास किए थे तो उनका क्या हाल हुआ?

"अगर आज भी वहां 144 लागू है तो यह चिंता का विषय है. सीएम कहते हैं कि बिहारशरीफ को उन्होंने बनवाया है लेकिन वहां सवा महीने के बाद भी 144 नहीं हटा पाए. वहीं सरकार के प्रवक्ता, पदाधिकारी सभी कहते हैं कि नालंदा में 144 कभी लगा ही नहीं."- सम्राट चौधरी, अध्यक्ष, बिहार बीजेपी

सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा का नालंदा दौरा:सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा नालंदा में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करेंगे. इसके बाद बाबा मणिराम अखाड़ा पर लंगोट चढ़ाने के बाद सर्किट हाउस में पीसी करेंगे. बता दें कि शोभायात्रा के दौरान यहां माहौल बिगड़ने के बाद धारा 144 लागू किया गया था. इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया था. शोभायात्रा अस्पताल चौराहे से शुरू होकर बाबा मणिराम अखाड़े तक जा रही थी लेकिन इसी बीच गगन दीवान मोहल्ले के पास उपद्रवियों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया. अचानक हुई रोड़ेबाजी से भगदड़ मच गई. ऐसे में बीजेपी इस मुद्दे पर सरकार पर हमलावर है.

बिहार में रामनवमी जुलूस के दौरान दंगा: गौरतलब है कि बिहार शरीफ और सासाराम में रामनवमी के बाद 31 मार्च को हिंसा हुई थी. दो समुदायों के बीच जमकर झड़प हुई थी. दोनों जिलों में हिंसा की आग इस तरह से भड़की कि कई गाड़ियों को आग लगा दिया गया. कई दुकानों और घरों को भी निशाना बनाया गया. पुलिस पर पथराव किया गया. इसमें कई लोग और पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. घटना के अगले दिन सासाराम में बमबाजी हुई तो वहीं नालंदा के बिहार शरीफ में गोलीबारी की घटना हुई थी. गोलीबारी में एक युवक गुलशन कुमार की मौत हो गई थी. वहीं सासाराम में बम से झुलसे युवक की भी इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

Last Updated : May 5, 2023, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details