बिहारशरीफ:लंबे समय से चली आ रही है बिहारशरीफ नगर निगम का चुनावी घमासान आज खत्म हो गया. नगर निगम के उप मेयर के लिए शर्मीली प्रवीण का चयन हुआ है. उप मेयर के चुनाव में फूल कुमारी और शर्मीली परवीन उम्मीदवार थे .
डीएम ने बुलाई थी विशेष बैठक
उप मेयर चुनाव निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने समाहरणालय के हरदेव भवन में विशेष बैठक बुलायी थी. प्रेक्षक के रूप में क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी पटना प्रमंडल सर्वनारायण यादव मौजूद थे. इस बैठक में कुल 45 वार्ड पार्षद उपस्थित हुए जबकि वार्ड 10 की पार्षद पूनम कुमारी अनुपस्थित रही.
बिहारशरीफ में उपमेयर चुनाव मात्र 30 मिनट में हुआ फैसला
चुनाव के लिए वार्ड 13 की पार्षद शर्मिली प्रवीण और वार्ड 18 की पार्षद व पूर्व उप मेयर फूल कुमारी ने नामांकन किया. दोपहर1 बजे वोटिंग की प्रक्रिया आरंभ हुई और मात्र 30 मिनट में फैसला आ गया. शर्मिली परवीन को 29 और फूल कुमारी को 16 पार्षदों का समर्थन मिला.
डीएम ने दिलायी पद एवं गोपनीयता की शपथ
फैसला के बाद डीएम ने नये उप मेयर के नाम की घोषणा करते हुए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी और प्रमाण पत्र दिया. 3 जुलाई से उपमेयर की कुर्सी खाली पड़ी थी. अविश्वास प्रस्ताव के कारण फूल कुमारी को उप मेयर की कुर्सी छोड़नी पड़ी थी.
विकास कार्यों में होगी पारदर्शिता- शर्मिली प्रवीण
चुनाव जितने के बाद नई उप मेयर ने कहा कि उन्हें कहने में नहीं करने में यकीन है. पार्षदों ने जिस उम्मीद के साथ मुझे समर्थन दिया है उसे वह हर हाल में पूरा करेंगी. विकास कार्यों में पारदर्शिता होगी और जो बोर्ड तय करेगी वही मान्य होगा .