नालंदाः बिहार में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर आज से सम्पूर्ण लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. गरीबों को खाने में दिक्कत ना हो इसे लेकर लिए बिहार शरीफ नगर निगम ने कई इलाकों में सामुदायिक किचन की शुरुआत की है. जोकि 15 मई तक जारी रहेगा.
सामुदायिक किचन की शुरुआत बिहार शरीफ रामचंद्रपुर बस स्टैंड, कारगिल बस स्टैंड, महल पर समेत अन्य रैन बसेरों में की गई है. जहां आज कई लोगों को दोपहर का खाना खिलाया गया. खाने में दाल सब्जी और चावल परोसा गया.