बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार पुलिस ने धनबाद से जालसाज को दबोचा, राजगीर के व्यवसाई से की थी 38 लाख की ठगी - bihar police arrested accused Cheater from dhanbad

धनबाद में बिहार पुलिस ने ठगी के आरोपी को गिरफ्तार किया है. राजगीर थाना की पुलिस ने धनबाद से 38 लाख की ठगी के आरोपी संजय चौहान को गिरफ्तार किया है.

राजगीर के व्यवसाई से की थी 38 लाख की ठगी
बिहार पुलिस ने धनबाद से जालसाज को दबोचा

By

Published : Jan 13, 2022, 5:52 PM IST

नालंदा/धनबाद: बिहार की राजगीर पुलिस ने ठगी के आरोपी को धनबाद के बरोरा थाने (Barora police station) से गिरफ्तार किया है. आरोपी पर लाखों रुपए की ठगी का इल्जाम है. राजगीर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर नालंदा लौट (Accused of Cheating Arrested In Dhanbad) गई है.

ये भी पढ़ें- सिर्फ महामारी से ही नहीं... साइबर ठगों से भी सजग रहिए, RT-PCR रिपोर्ट के नाम पर चूना लगा रहे फ्रॉड

धनबाद जिला के बरोरा थाना बिहार की राजगीर पुलिस पहुंची. राजगीर थाना क्षेत्र के रहने वाले विनोद कुमार व्यवसायी से 38 लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज किया गया है. मामले में व्यवसायी ने राजगीर थाना में मामला दर्ज करवाया था. ठगी मामले में कुल 6 अभियुक्त हैं. जिसमें से ठगी का एक आरोपी बरोरा थाना क्षेत्र मुराईडीह का निवासी संजय चौहान था. राजगीर पुलिस ने स्थानीय बरोरा पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार किया. बरोरा थाना से गिरफ्तार ठगी के आरोपी को बिहार की राजगीर पुलिस अपने साथ ले गई.

बिहार पुलिस ने ठगी के आरोपी को धनबाद से दबोचा, देखें रिपोर्ट-

ये भी पढ़ें- USSD CODE बन रहा साइबर ठगी का नया हथियार, ऐसे रहे सावधान

जानकारी के अनुसार बिहार में ठगी के शिकार व्यवसायी को सुनहरे सपने दिखाकर लाखों की ठगी की गई. राजगीर में होटल बनाने, ब्लैक मनी को व्हाइट करने की लालच, अवैध सोना को खपाने में कमीशन की लालच दी गई थी. 5 करोड़ के ब्लैक मनी को व्हाइट करने पर 20% कमीशन की भी लालच दी गई थी. जिसके लोभ में पड़ कर व्यवसायी विनोद कुमार 38 लाख रुपए की ठगी का शिकार हो गए.

मामले में संजय चौहान के अलावा अरुण पासवान, संजय पासवान, आर के सिंह समते और कुछ अन्य आरोपी भी शामिल हैं. वहीं राजगीर थाना से ठगी के आरोपी को गिरफ्तार करने आए ASI शम्भू सिंह ने बताया कि राजगीर थाना क्षेत्र के विनोद कुमार से 38 लाख की ठगी की गई है. इसी मामले में संजय चौहान को गिरफ्तार किया गया है. अन्य लोग भी इस ठगी में शामिल हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details