बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार विधान परिषद की आठ सीटों पर मतदान जारी, मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे मतदाता - नालंदा।

विधान परिषद का चुनाव जारी है, मतदान केंद्रों पर पहुंच रहें मतदाता, सुबह आठ से शाम पांच बजे तक होगी वोटिंग, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच डालें जा रहेें वोट .

NALANDA
मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे मतदाता

By

Published : Oct 22, 2020, 12:04 PM IST

Updated : Oct 22, 2020, 12:55 PM IST


नालंदा।बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार की सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की चार सीटों पर कुल 59 प्रत्याशी, जबकि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की चार सीटों पर कुल 43 प्रत्याशी मैदान में हैं.

आठ सीटों में 4-4 स्नातक और शिक्षक कोटे की सीटें
बिहार विधान परिषद की आठ सीटों में चार स्नातक और शिक्षक कोटे की सीटें हैं. स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की चार सीटों पर कुल 59 प्रत्याशी, जबकि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की चार सीटों पर कुल 43 प्रत्याशी की किस्मत दांव पर लगी है. इस तरह से कुल 106 लोगों के बीच आठ सीटों के लिए मुकाबला होना है. पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में कुल 181 बूथ बनाये गये हैं, जहां पर 91 हजार 598 पुरुष, 28 हजार 848 महिला व चार थर्ड जेंडर के मतदाता मतदान करेंगे.

सुबह आठ से शाम पांच बजे तक होगी वोटिंग
विधान परिषद सीटों के लिए मतदान मतपत्र के माध्यम से मतदान सुबह 8:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक होगा. स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल चार लाख सात हजार 889 मतदाता हैं, जिनमें तीन लाख सात हजार 363 पुरुष और एक लाख 480 महिला मतदाता हैं. विधान परिषद में मतपत्र के माध्यम से मतदान किया जा रहा है.

मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
नालंदा जिला के बिहारशरीफ प्रखंड कार्यालय में मतदान केंद्र बनाए गए है. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वरीय पदाधिकारी के देखरेख में मतदान कराया जा रहा है. मतदान को लेकर मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं.

नालंदा में कुल बनाए गए 60 मतदान केंद्र
पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र एवं पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए नालंदा में कुल 60 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. अनुमंडल अधिकारी संजय कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ शिवली नोमानी सहित सभी अधिकारी सुबह से ही चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों पर भ्रमण करते नजर आए.

पटना प्रमंडल के कंट्रोल रूम से की जा रही मॉनिटरिंग
इसके सभी ही मतदान केंद्रों पर कड़ीसुरक्षा व्यवस्था बहाल की गई है . साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. तमाम मतदान केंद्रों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था है. इसकी मॉनिटरिंग चुनाव आयोग कार्यालय और पटना प्रमंडल के कंट्रोल रूम से की जा रही है , साथ ही मतदान केंद्र में वीडियो रिकार्डिंग की व्यवस्था भी है, जिससे किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका ना हो.

Last Updated : Oct 22, 2020, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details