नालंदा: बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा शनिवार को बिहारशरीफ पहुंचे. जहां मंत्री ने समाहरणालय स्थित हरदेव भवन में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सभी पंचायतों में गरीबों तक योजनाओं को पहुंचाई जाए. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रमिक हित में कई काम कर रहे हैं.
बिहारशरीफ पहुचें श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा, बोले- मजबूर नहीं है मजदूर - बिहारशरीफ
श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा शनिवार को बिहारशरीफ पहुचे. जहां मंत्री ने समाहरणालय स्थित हरदेव भवन में अधिकारियों के साथ बैठक की.
मजदूर नहीं है मजबूर
मंत्री ने कहा कि मजदूर मजबूर नहीं है. वह श्रमिक सृजन करता विश्वकर्मा की संतान है मजदूर राष्ट्र का निर्माता है. बिहारशरीफ में हरदेव भवन में मंत्री ने अधिकारियों के साथ एक बैठक की बैठक में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण और कौशल विकास को लेकर बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. उन्होंने कहा कि मजदूरों के कल्याण के लिए सरकार कृत संकल्पित है.
एक महीने के अंदर बाल श्रमिक मुक्त
विजय कुमार सिन्हा ने जिले के इस्लामपुर और एकंगरसराय को नगर पंचायत घोषित करने की बात कही. वहीं, उन्होंने कहा कि एक माह के अंदर नगर निगम बिहार शरीफ बाल श्रमिक मुक्त घोषित होगा. इसके लिए एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया गया है. जिस पर कोई भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.