बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सभी जिलों में क्रिकेट ग्राउंड तैयार करने की कवायद, क्रिकेटर्स को मिलेगा बेहतर प्लेटफार्म - बिहार क्रिकेट एसोसिएशन

बैठक के दौरान चर्चा हुई कि बीसीसीआई द्वारा बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को मान्यता मिलने के बाद खिलाड़ियों के लिये एक बेहतर प्लेटफार्म तैयार किया जा रहा है.

बीसीए की बैठक

By

Published : May 26, 2019, 12:56 PM IST

नालंदा: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा नालंदा के पावापुरी में आयोजित की गई. इस आमसभा में बीसीए के सभी सदस्यों ने भाग लिया. सालों से टर्मिनेटेड सीतामढ़ी जिला में नई कमेटी को आम सभा ने मंजूरी दी. इस दौरान सभी जिलों में क्रिकेट के लिए एक ग्राउंड तैयार करने की बात पर चर्चा की गई.

बैठक के दौरान पिछले साल का लेखा-जोखा भी लिया गया और अगले वर्ष के लिए खर्च की तैयारी को लेकर खाखा तैयार किया गया. नालंदा में पहली बार बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई है.

जानकारी देते बीसीए के सचिव

हर जिले में तैयार किया जायेगा एक ग्राउंड

बैठक के दौरान चर्चा हुई कि बीसीसीआई द्वारा बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को मान्यता मिलने के बाद खिलाड़ियों के लिये एक बेहतर प्लेटफार्म तैयार किया जा रहा है. बिहार के क्रिकेटर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. बेहतर सुविधायें मिलने के बाद खिलाड़ियों की प्रतिभा में और निखार आयेगा.

बिहार क्रिकेट का भविष्य है उज्जवल

इस दौरान ग्राउंड और संसाधनों की कमी पर भी बात हुई. बीसीए के सदस्यों ने चर्चा किया कि प्लेग्राउंड की कमी से खिलाड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. लेकिन आने वाले दिनों में बिहार क्रिकेट का भविष्य उज्जवल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details