बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश कुमार नालंदा दौरे से वापस लौटे, मां की 13वीं पुण्यतिथि पर किया माल्यार्पण - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) नालंदा दौरे पर है. जहां वह अपने गांव कल्याण विगहा में अपनी मां की 13वीं पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किए. उसके बाद वापस लौट आए हैं. पढे़ं पूरी खबर..

बिहार CM नीतीश कुमार नालंदा दौरे पर
बिहार CM नीतीश कुमार नालंदा दौरे पर

By

Published : Jan 1, 2023, 1:21 PM IST

Updated : Jan 1, 2023, 4:30 PM IST

CM नीतीश ने मां की 13वीं पुण्यतिथि पर किया माल्यार्पण

नालंदा:मुख्यमंत्री नीतीश कुमारअपने पैतृक गांव कल्याणबीघा (CM Nitish In Village For Mothers death Anniversary) पहुंचे. वे अपनी मां परमेश्‍वरी देवी की 13वीं पुण्यतिथि पर स्मृति वाटिका जाकर माल्यार्पण करने के बाद वहां से निकलकर वापस पटना सीएम आवास लौट आए हैं. इस दौरे पर सीएम नीतीश की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखा गया था.

ये भी पढ़ेंः राजनीति को बदल देने का माद्दा रखते थे जयप्रकाश, JP की आज 43वीं पुण्यतिथि

स्वर्गीय माता के चित्र पर माल्यार्पण:नालंदा के हरनौत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने गांव कल्याणविगहा पहुंचे. जहां सीएम ने स्मृति वाटिका में अपने माता स्व. परमेश्वरी देवी की 13वीं पुण्यतिथि के मौके पर उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री के आगमन पर जिला प्रशासन ने चप्पे- चप्पे पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की थी. इस मौके पर बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष उदयकांत मिश्रा, मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, पटना प्रमंडल के आयुक्त कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह सहित अनेक सामाजिक लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.

कई नेताओं की मौजूदगी:जानकारी के मुताबिक सीएम नीतीश के साथ उनके बेटे निशांत ने भी अपनी दादी के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस कार्यक्रम के बाद सीएम ने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना और जल्द से जल्द उन समस्याओं के निदान के लिए निर्देश दिया है. इस मौके पर राज्य सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री कौशलेंद्र कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, हरनौत विधायक हरिनारायण सिंह, हिलसा विधायक प्रेम मुखिया, अस्थावां विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार समेत कई जदयू कार्यकर्ता और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-श्रीकृष्ण बाबू को भारत रत्न देने की मांग, बिहार सरकार केन्द्र को भेजेगी अनुशंसा


Last Updated : Jan 1, 2023, 4:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details