बांकाः जिले में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण करा लेने के बाद भी राशि नहीं मिलने से लाभुक परेशान है. बता दे कि जिले के लगभग 10,500 ऐसे लाभुक हैं, जिन्हें शौचालय निर्माण करा लेने के बाद भी तकनीकी समस्या की वजह से राशि का भुगतान नहीं हो सका है. ऐसे में लाभुक प्रखंड कार्यालय से लेकर पंचायत के मुखिया तक चक्कर लगाने को मजबूर हैं.
क्या कहते हैं लाभुक?
लाभुक कुसो देवी, खगेश दास सहित अन्य ने बताया कि उन्होंने कर्ज लेकर शौचालय का निर्माण कराया था. लेकिन, राशि नहीं मिलने से परेशानी बढ़ गई है. जिनसे कर्ज लिया था वह पैसे मांगने लगे हैं. वहीं, लाभुक खगेश दास ने बताया कि मुखिया से पैसे मांगने पर वह आज कल करता है.
'84 हजार लाभुकों की सूची तैयार'
डीडीसी रवि प्रकाश ने बताया कि जिले भर में लगभग 84 हजार लाभुकों की सूची तैयार कर पंचायत वार प्रभारी नियुक्त किया गया है. इन पंचायत प्रभारी को सर्वे करने का काम दिया गया है. जिसमें भुगतान की प्रक्रिया जारी है. अमरपुर से 5,341 आवेदन प्राप्त हुए है. ऐसे ही सभी प्रखंडों से जितने शौचालय बने हैं या जिनका भुगतान लंबित है उनका फॉर्म प्राप्त हो रहा है. जिसे जिले से इंट्री करा कर मिशन मोड में लाभुकों को भुगतान कराया जा रहा है.