बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नियमों की अनदेखी कर बनाया गया मकान झुका, प्रशासन ने जेसीबी से गिराया - rules law

जिले के लहेरी थाना के हॉस्पिटल मोड़ के पास एक मकान का नींव हिल जाने से वो झुक गया. इसके बाद जेसीबी मशीन के माध्यम से मकान को गिराया गया

झुका मकान

By

Published : Apr 1, 2019, 7:56 AM IST

नालंदा: जिले के लहेरी थाना के हॉस्पिटल मोड़ के पास एक मकान का नींव हिल जाने से वो झुक गया. अप्रिय घटना की संभावना बनते देख मौके पर जिला प्रशासन पहुंचा. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी के मौजूदगी में मकान को जेसीबी से गिराया गया.


रविवार की देर शाम अचानक सुनील माहुरी द्वारा बनाए जा रहे मकान का पूरा हिस्सा झुक गया. बताया जाता है कि नियम कानून को ताक पर रख कर मकान को दो मंजीला उपर तक ले जाया गया. निगम अधिकारी मकान बनने तक सोते रहे. मकान महज 6 फीट चौड़ा होने के बाद भी उसे दो मंजिला बना दिया. रविवार की शाम अचानक मकान का हिस्सा ऊपर से झुकता दिखा जिसके बाद लोगों की भीड़ जुट गई.

झुका मकान जेसीबी से गिराया गया


मकान गिरने की स्तिथि बनता देख लोग की भीड़ जब बढ़ी तो प्रशासन भी मौके पर पहुँच गया. उसके बाद सबसे पहले बिजली के लाइन को काटा गया और अधिकारी मकान को गिराने की कवायद में जुट गए. इंजीनियर भी मौके पर पहुँचे इसके बाद जेसीबी मशीन के माध्यम से मकान को गिराया गया. इस मौके पर वहां पुलिस अधीक्षक नीलेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी जनार्दन अग्रवाल, नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमरान परवेज मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details