नालंदाः किसानों की सुविधा के लिए बनाई गई बिहारशरीफ बाजार समिति आज खुद सुविधा की मोहताज बनी हुई है. बारिश की बूंदों ने बाजार समिति प्रांगण को नरक में तब्दील कर दिया है. रोजाना करोड़ों रुपये के कारोबार करने वाले इस क्षेत्र में एक भी नाला नहीं है, जिससे बारिश का पानी निकल सके.
पूरे साल रहता है जल जमाव
दरअसल, कृषि विभाग की हठधर्मिता के कारण नगर निगम प्रशासन को नाला निर्माण के काम को रोकना पड़ा. अब कृषि विभाग के स्तर से इसके विकास की बात कही जा रही है. दुकानदार और किसान की मानें तो पूरे साल बाजार समिति प्रांगण में जल जमाव रहता है. बरसात के दिनों में यह पूरा क्षेत्र नरक में बदल जाता है. जिसके कारण किसान और व्यापारी यहां आना पसंद नहीं करते हैं.