बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक लूटे, 4 लाख 91 हजार रुपये लेकर हुए चंपत - criminals executed bank robbery incident in nalanda

बैंक मैनेजर पंकज कुमार ने बताया कि 4 की संख्या में आए अपराधी नकाब पहने हुए थे. सभी के हाथों में हथियार था. जिसका भय दिखाकर उसने कुल 4 लाख 91 हजार रुपये लूट लिए हैं.

नालंदा
नालंदा

By

Published : Dec 23, 2019, 5:35 PM IST

नालंदा: जिले के राजगीर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव में हथियारबंद अपराधियों ने एक बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने 4 लाख 91 हजार रुपये लूट लिए हैं. लूट के दौरान अपराधियों ने बैंक के कर्मचारियों से मारपीट किया और सीसीटीवी कैमरे के हार्ड डिस्क को भी अपने साथ लेकर फरार हो गया.

घटना के संबंध में बैंक मैनेजर पंकज कुमार ने बताया कि 4 की संख्या में आए अपराधी नकाब पहने हुए थे. सभी के हाथों में हथियार था. जिसका भय दिखाकर उसने कुल 4 लाख 91 हजार रुपये लूट लिए. लूट के दौरान अपराधियों ने बैंक में रखे करीब 8 से 10 हजार रुपये का सिक्का छोड़ दिया और बांकी सभी नोट को अपने साथ लेकर चले गए.

बैंक में लूट की घटना

लूट के दौरान कर्मचारियों से किया अभद्र व्यवहार
बैंक मैनेजर ने बताया कि बैंक में लंच समय सभी कर्मचारी खाना खा रहे थे. उसी बीच अपराधी बैंक में घुस आए और कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए बैंक में रखे कैश को लूट लिया. वहीं, बैंक में कम कैश होने की वजह से उन लोगों ने गुस्सा करते हुए कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार भी किया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अपराधियों के शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details