बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में कोरोना से एक बैंक अधिकारी की मौत, 10 नए मरीजों की पहचान - Bank official dies from Nalanda Corona

कोरोना के कारण जिले में एक बैंक अधिकारी की मौत हो गई. वहीं, 10 नए कोरोना मरीज की पहचान हुई है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है.

One bank officer died from Corona in Nalanda
One bank officer died from Corona in Nalanda

By

Published : Apr 5, 2021, 10:24 PM IST

नालंदा:जिले में कोरोना महामारी का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, 10 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इस तरह से जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 72 हो गई है.

ये भी पढ़ें- 'शराबी को जेल, माफिया को बेल, यही है नीतीश कुमार का खेल'

मृतक व्यक्ति की पहचान बिहारशरीफ के सोहसराय बबुरबन्ना निवासी के रूप में की गई है. वो पंजाब नेशनल बैंक में अधिकारी थे. होली के मौके पर अपने घर आए हुए थे.

पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत
बताया जा रहा है कि उन्हें घर आने के बाद तेज बुखार था. उन्होंने कुछ दवाइयां ली लेकिन तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ. फिर कोरोना टेस्ट किया गया तो वो पॉजिटिव पाए गए.

इसके बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए पटना ले गए. पीएमसीएच में उन्हें भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. उनके निधन के बाद से परिजनों में मातम छा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details