नालंदाः कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी को भारत से भगाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसके लिए सरकार ने कई निर्देश जारी किए हैं. अधिकारी इन आदेशों का पालन हो इसपर नजर बनाए हुए हैं. प्रधानमंत्री ने इस वायरस की रोकथाम के लिए जनता कर्फ्यू का आवाहन किया है. वहीं, बिहार सरकार ने 31 मार्च तक बसों के परिचालन पर रोक लगा दी है.
कोरोना इफेक्ट: 31 मार्च तक राज्य में बसों के परिचालन पर रोक - कारगिल बस स्टैंड
सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए बिहार शरीफ के सरकारी और निजी बस स्टैंड पर बसों का परिचालन पूरी तरह से ठप है. स्टैंड से कोई भी बस नहीं खुल रही है. अधिकारी इस पर लगातार अपनी नजर बनाए हुए हैं.
nalanda
नहीं खुल रही बसें
सरकार के निर्देश का पालन करते हुए बिहारशरीफ के सरकारी और निजी बस स्टैंड पर बसों का परिचालन पूरी तरह से ठप है. स्टैंड से कोई भी बस नहीं खुल रही है. अधिकारी इस पर लगातार अपनी नजर बनाए हुए हैं.
स्टैंड में पसरा रहा सन्नाटा
सुबह से ही स्टैंड में खड़ी बस अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना नहीं हो पाई. बिहारशरीफ के कारगिल मोड़ स्थित कारगिल बस स्टैंड, रामचंद्रपुर बस स्टैंड, रांची रोड की सरकारी बस स्टैंड कहीं भी लोग नहीं दिखे और सन्नाटा पसरा रहा.