बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में बोले पीर साहब- 'जो बेगुनाहों का कत्ल करता है अल्लाह उसी से नफरत करते हैं' - बिहार शरीफ की बड़ी दरगाह

बिहार के नालंदा में बकरीद (Eid Al Adha in Nalanda) के पाक मौके पर ईदगाह में नमाज अता की गई. लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दीं. पीर साहब ने कहा कि जो गलत काम करता है, अल्लाह उसी से नफरत करते हैं.

नालंदा में मनाई गई बकरीद
नालंदा में मनाई गई बकरीद

By

Published : Jul 10, 2022, 6:23 PM IST

नालंदा: देशभर में आज ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का त्योहार (Eid Al Adha 2022) मनाया जा रहा है. बकरीद के मौके पर बिहार शरीफ की बड़ी दरगाह, जामा मस्जिद, बुखारी मस्जिद, समेत विभिन्न मस्जिदों और ईदगाह में नमाज अदा की गई. नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर बकरीद की ढेर सारी बधाई दी. इस मौके पर मखदूम साहब के गद्दीनशीन पीर साहब ने कहा कि हम आज के इस पाक मौके पर पूरे मुल्क के सलामती की अल्लाह से दुआ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को दी ईद-उल-अजहा की बधाई

पीर साहब ने कहा कि जात, धर्म, बिरादरी से हटकर लोगों को मुल्क की तरक्की के बारे में सोचना चाहिए. जब हमारा देश तरक्की करेगा तभी हर लोगों का तरक्की होगा. आज के दिन सूफियों ने यही संदेश दिया था कि जो बेगुनाहों का कत्ल करता है वह पूरी दुनिया के इंसानियत का कत्ल करता है. जो भी गलत काम करता है, अल्लाह उसी से सबसे ज्यादा नफरत करते हैं. किसी के मजहब को भला बुरा नहीं कहना चाहिए. हमेशा अपनी भलाई छोड़ सभी लोगों की भलाई के बारे में सोचना चाहिए. बकरीद के मौके पर सभी मस्जिदों और ईदगाह में जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे...

'जो बेगुनाहों का कत्ल करता है वह पूरी दुनिया के इंसानियत का कत्ल करता है. जो भी गलत काम करता है, अल्लाह उसी से सबसे ज्यादा नफरत करते हैं. किसी के मजहब को भला बुरा नहीं कहना चाहिए. हमेशा अपनी भलाई छोड़ सभी लोगों की भलाई के बारे में सोचना चाहिए'.- पीर साहब, नालंदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details