बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाबा मणिराम अखाड़ा पर लगने वाला लंगोट मेला स्थगित, कोरोना संक्रमण के कारण लिया गया निर्णय

नालंदा में कोरोना वायरस का कहर जारी है. आए दिन मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. जिसको देखते हुए बाबा मणिराम अखाड़ा पर लगने वाला लंगोट मेला इस साल स्थगित कर दिया गया है.

nalanda
बाबा मणिराम अखाड़ा

By

Published : Jul 3, 2020, 9:50 PM IST

नालंदा: जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए बाबा मणिराम के समाधि पर लगने वाला सालाना लंगोट मेला को स्थगित कर दिया गया है. यह मेला आगामी 5 जुलाई से शुरू होने वाला था. अखाड़ा न्यास समिति की हुई बैठक में इसे स्थगित करने का निर्णय लिया गया. कमिटी के सदस्यों की ओर से बाबा मणिराम के समाधि पर सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए लंगोट चढ़ाया जाएगा.

वार्षिक लंगोट मेला का नहीं होगा आयोजन
बता दें कि आगामी 5 जुलाई से बाबा मणिराम अखाड़ा में एक सप्ताह तक आयोजित होने वाला वार्षिक लंगोट मेला का आयोजन इस साल नहीं किया जाएगा. बिहार राज धार्मिक न्यास परिषद के दिशा-निर्देश के आलोक में अनुमंडल अधिकारी बिहार शरीफ की अध्यक्षता में बाबा मणिराम अखाड़ा न्यास समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें इस साल कोविड-19 के संक्रमण की स्थिति को देखते हुए लंगोट अर्पण मेला को स्थगित करने का निर्णय लिया गया.

बाबा मणिराम अखाड़ा

मेले में पहुंचते हैं कई जिले के लोग
अखाड़ा न्यास समिति के अध्यक्ष अनुमंडल अधिकारी जनार्दन अग्रवाल, सचिव अमरकांत भारती ने इस फैसले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बाबा के भक्तों को अपने-अपने घरों से ध्यान कर पूजा अर्चना करने का अनुरोध किया गया है. जानकारी के मुताबिक मलयुद्ध सम्राट बाबा मणिराम के अखाड़ा परहर साल सालाना लंगोट मेला लगता है. जिसमें नालंदा ही नहीं कई जिलों से लोग यहां पहुंचते हैं और बाबा की समाधि पर लंगोट अर्पण कर मन्नत मांगते हैं.

अखाड़ा न्यास समिति की बैठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details