नालंदा: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिले में आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा. ये आयुष्मान पखवाड़ा 17 फरवरी से 3 मार्च तक चलेगा. इस दौरान 12 लाख 9 हजार लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड उपलब्ध करवाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- बिहार में शतक लागने के करीब पेट्रोल और डीजल, आम जनता परेशान तो सियासत 'तेज'
नालंदा के प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर राजेंद्र कुमार राजेश ने बताया कि आयुष्मान पखवाड़ा के तहत जिले के सभी पंचायतों पर 15 दिनों तक गोल्डन कार्ड निर्माण के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा. सभी लाभार्थियों को नि:शुल्क गोल्डन कार्ड दिया जाएगा. वहीं, सभी पंचायतों के आरटीपीएस पटल पर 15 दिनों तक गोल्डेन कार्ड निर्माण के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा.
हो रहा माइक्रो प्लान तैयार
इसके अलावा डॉ. राजेंद्र कुमार राजेश ने बताया कि गोल्डन कार्ड वितरण को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से पंचायती राज प्रतिनिधि और वार्ड सदस्य तक लाभार्थियों की सूची उपलब्ध करवाई जाएगी. साथ ही लाभार्थियों की सूची बेवसाइट पर भी उपलब्ध कराया जा रहा है. लाभार्थी अधिक जानकारी के लिए टाॅल फ्री नंबर पर भी काॅल कर सकते हैं. वहीं, शिविर के आयोजन के लिए जिला क्रियान्वयन इकाई बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति की ओर से माइक्रो प्लान तैयार किया जा रहा है.