बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना से बचाव को लेकर जागरुकता रथ को किया गया रवाना, उप विकास आयुक्त ने दिखायी हरी झंडी

देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. आए दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में नालंदा में लोगों को जागरूक करने के लिए जागरुकता रथ को रवाना किया गया.

जागरूकता रथ रवाना
जागरूकता रथ रवाना

By

Published : Jun 6, 2020, 5:04 PM IST

Updated : Jun 7, 2020, 8:19 PM IST

नालंदा:जिले में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जागरूकता रथ रवाना किया गया. यह रथ जिले के हर प्रखंड में जाकर लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक करेगा. उप विकास आयुक्त राकेश कुमार ने बिहार शरीफ समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जागरूकता रथ जिले के हर प्रखंड के लोगों को कोरोना से बचने के उपायों के बारे में बताएगा.

जागरुकता रथ को किया गया रवाना
उप विकास आयुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि इस जागरुकता रथ के माध्यम से लोगों को जागरुक करने का काम किया जाएगा. यह जागरुकता रथ हर प्रखंड में एक-एक करके चलाया जा रहा है. यह जागरुकता रथ लगातार प्रखंडों के हर पंचायतों में भ्रमण कर प्री रिकॉर्ड ऑडियो संदेश के माध्यम से लोगों को मास्क और सुरक्षा के उपाय के बारे में बताएगा.

पेश है एक रिपोर्ट

कोरोना वायरस का बढ़ रहा प्रकोप
बता दें कि देश में अनलॉक 1.0 लागू होने के बाद कई दुकानें खोल दी गई है और वाहनों का परिचालन शुरू हो गया है. लेकिन कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है. ऐसे में कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है. इसके साथ ही मास्क पहनकर ही बाजारों में जाना सुनिश्चित करना होगा. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से शनिवार को जागरूकता रथ रवाना किया गया.

जागरूकता रथ रवाना
Last Updated : Jun 7, 2020, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details