नालंदा:कोरोना और बाढ़ के बीच बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. आगामी चुनाव में लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी हो सके इसके लिए लगातार कोशिशें की जा रही हैं. मतदाताओं को विभिन्न माध्यमों से जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व में लोग अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके.
बिहार महासमर 2020 की तैयारी में जुटा प्रशासन, जागरुकता रथ को किया गया रवाना - बिहार चुनाव की तैयारी
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नगर निगम प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है. इसके लिए ऑडियो संवाद से वाहनों को लैस वाहनों को रवाना किया गया.
स्वीप अभियान के तहत नगर निगम बिहार शरीफ में कचरा प्रबंधन में प्रयुक्त वाहनों को मतदाता जागरुकता से संबंधित ऑडियो संवाद से लैस किया गया है. जागरुकता वाहनों के माध्यम से नगर निगम क्षेत्र में लगातार ऑडियो संदेश के माध्यम से लोगों को उनका नाम जोड़ने, संशोधित करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया, कॉल सेंटर 1950 और विभिन्न तरह के मोबाइल ऐप के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया जाएगा.
मतदाताओं को किया गया जागरूक
बिहार शरीफ नगर निगम परिसर से इन ऑडियो संवाद से लैस वाहनों को महापौर वीणा कुमारी, उपमहापौर शर्मीली प्रवीण, नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने टीपर वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल ने कहा कि कोविड-19 के इस समय में मतदाताओं को तमाम तरह की सूचनाएं ऑडियो संवाद के माध्यम से इन वाहनों के माध्यम से प्राप्त हो सकेगी. इसके माध्यम से लोगों में जागृति आएगी और अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.