नालंदा: जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. इसी कारण से जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को शहर भर में जागरुकता अभियान चलाया गया.
नालंदा: कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन ने चलाया जागरुकता अभियान - nalanda
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण राज्य सरकार ने 16 जुलाई से 31 जुलाई तक लॉकडाउन की घोषणा की है. इसी को लेकर जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को शहर भर में जागरुकता अभियान चलाया गया. जिसमें लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की गई.
इस मौके पर डीएम योगेंद्र सिंह अनुमंडल, पदाधिकारी जनार्दन अग्रवाल और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमरान परवेज ने पूरे शहर का भ्रमण किया. इस दौरान इन लोगों ने कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए लोगों से जागरुक रहने की अपील की. बता दें कि जिला प्रशासन ने समाहरणालय, शहर के अंबेरगढ़, पुल इलाका, पोस्ट ऑफिस मोड़, भरावपर और रामचंद्रपुर सहित अन्य क्षेत्रों का भ्रमण किया गया.
लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील
इस जागरुकता अभियान के दौरान वाहन से लाउडस्पीकर के जरिए प्रचार किया गया. वहीं, लॉकडाउन के दौरान घरों में ही रहने, जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई. बता दें कि राज्य सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए 16 जुलाई से 31 जुलाई तक राज्य भर में लॉकडाउन लागू किया गया है.