बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता जागरुकता अभियान - नालंदा में नुक्कड़ नाटक

nalanda Awareness campaign
nalanda Awareness campaign

By

Published : Mar 4, 2021, 7:03 PM IST

नालंदा:स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत शहर को स्वच्छ बनाने के लिए मानव उत्थान सेवा संस्थान के कलाकारों ने इस्लामपुर नगर के बड़ी दुर्गा स्थान के पास नुक्कड़ नाटक किया. इसके माध्यम से उपस्थित लोगों को जागरूक कर स्वच्छता का संदेश देकर जागरुकता अभियान चलाया गया.

ये भी पढ़ें: मुंगेर:2021 में नगर निगम के सामने होगी कई चुनौतियां, स्वच्छ भारत मिशन के तहत होंगे कई बदलाव

इस मौके पर उपस्थित प्रशिक्षु आईएएस सुमित कुमार ने नुक्कड़ नाटक का लाल फीता काटकर शुभारंभ किया. लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए प्रशिक्षु अधिकारी सुमित कुमार ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना है. इसके लिए लोगों को अपने आप में जागरूक होने की जरूरत है. लोग अपने घर के अगल-बगल में कचरा फेंकने का काम नहीं करें. अपने आस-पास गंदगी नहीं फैलने दें.

नुक्कड़ नाटक से जागरुकता अभियान

ये भी पढ़ें:केंद्र सरकार ने पटना शहर को दिया ODF+ श्रेणी का सर्टिफिकेट, आयुक्त ने दी बधाई

"हमलोग घर या दुकानों में कचरा रखने के लिए नीला और हरा रंग के डस्टबिन का उपयोग करें. साथ ही प्लास्टिक को यूज नहीं करें. कचरे को चिन्हित स्थान पर फेंकने के लिए लोगों को जागरूक किया जाये. अगर आपलोग अपने आस-पास गंदगी नहीं फैलने देते हैं, तो आपका शरीर भी पूरी तरह से स्वच्छ और बीमार नहीं होगा"- सुमित कुमार, प्रशिक्षु अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details