बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहारशरीफ: ज्वेलरी दुकान में लूट की कोशिश, गुस्साए लोगों ने अपराधियों की बाइक में लगाई आग - Nalanda latest news

दुकानदार ने बताया कि वह दुकान पर ग्राहक डील कर रहा था, तभी 4 की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने पिस्टल की नोक पर लूट की कोशिश की. विरोध करने पर अपराधियों ने गोली चला दी, लेकिन गोली चली नहीं, जिससे अपराधी घबरा गए और बाइक से भागने लगे.

गुस्साए लोगों ने जला दी अपराधियों की बाइक

By

Published : Sep 26, 2019, 7:48 PM IST

नालंदाः जिले में आए दिन लूट की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को बिहारशरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र स्थित एक ज्वेलरी की दुकान में चार डकैतों ने दिनदहाड़े लूट की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद लोगों के शोर मचाने पर अपराधी भाग खड़े हुए.

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस

हथियार के बल पर की लूट की कोशिश
घटना के संबंध में दुकानदार ने बताया कि वह दुकान पर ग्राहक डील कर रहा था, तभी 4 की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने पिस्टल की नोक पर लूट की कोशिश की. विरोध करने पर अपराधियों ने गोली चला दी, लेकिन गोली चली नहीं, जिससे अपराधी घबरा गए और बाइक से भागने लगे. दुकानदार के धक्का मारकर बाइक गिराने के बाद वह पैदल ही भाग गए. इस क्रम में लोगों ने एक डकैत को पकड़ लिया, जो अपने आप को ग्राहक बता रहा है.

बिहारशरीफ में पिस्टल की नोक पर लूट की कोशिश

गुस्साए लोगों ने बाइक में लगा दी आग
घटना से गुस्साए लोगों ने दोनों बाइक में आग लगा दी. घटना की सूचना मिलते ही नालंदा के एसपी नीलेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए. हालांकि पुलिस अभी इस पर कुछ भी कहने से इंकार कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details