नालंदा:जिले में इन दिनों अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. ताजा मामला सारे थाना के ओनदा गांव का है. यहां दो लोगों को अपराधियों ने हंसुए से वार कर बुरी तरह ज़ख़्मी कर दिया. दोनों को इलाज़ के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक सभी अपराधी फरार हो चुके थे.
नालंदा: लूटपाट के दौरान धारदार हथियार से काटा गर्दन, हालत गंभीर - loot
अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम देने की कोशिश के दौरान राहगीर पर धारदार हथियार से वार किया गया. दो लोग घटना में बुरी तरह जख्मी हैं.
जानकारी के मुताबिक सारे थाना के ओनदा गांव निवासी उदय यादव सोमवार की देर शाम बाइक पर सवार हो कर अपने ससुराल जा रहे थे. इसी बीच रास्ते मे एक अन्य ग्रामीण अजय यादव बाइक पर बैठ गए. दोनों गांव से कुछ ही दूरी निकले थे तभी सुनसान रास्ते में कुछ अपराधियों लूट पाट करने की नीयत से बाइक रुकवाया. इसी बीच अपराधी उदय यादव के गले में लगे सोने का चैन छीनने लगे.
बाइक सवार ने जब इसका विरोध किया तो अपराधियों ने दोनों पर हंसुए से वार कर दिया. भागने के क्रम में हंसुआ अजय यादव के गरदन में जा लगी. इस घटना में दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए और बाइक से गिर गए. दोनों की चीख पुकार पर ग्रामीण जुट गए और दोनों को इलाज़ के लिये अस्पताल लाया. इधर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन अपराधी भागने में सफल रहे. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.